10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की की रहस्यमय मौत से नहीं उठा परदा

देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव में एक लड़की की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी़ मृतका के शव को आनन-फानन में गांव में ही श्मशान घाट पर जला दिया गया़ इसकी शिकायत मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अजुर्न लंगुरी सदलबल कल्होड़िया गांव पहुंचे. उस समय तक शव पूरी तरह जल चुका था़ […]

देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव में एक लड़की की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी़ मृतका के शव को आनन-फानन में गांव में ही श्मशान घाट पर जला दिया गया़ इसकी शिकायत मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अजुर्न लंगुरी सदलबल कल्होड़िया गांव पहुंचे. उस समय तक शव पूरी तरह जल चुका था़ बताया जाता है कि मामला छोटबहियारी गांव के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था़ उक्त लड़की डुमिरया में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी़
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की खबर मिलने के बाद छात्रा की अचानक घर में ही मौत कई तरह का सवाल खड़ा कर रहा है़ चर्चा यह भी है कि कहीं झूठी शान में लड़की की हत्या तो नहीं कर दी गयी़ हालांकि इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है़ इस मामले में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है़ एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी, उसी के आधार पर पुलिस कल्होड़िया गांव पहुंची़ परिजनों का कहना है कि उक्त लड़की की मौता बीमारी की वजह से हुई है़ परिजनों से बीमारी संबंधित चिकित्सकों का कागजात शनिवार तक ही मांगा गया है़ शनिवार रात तक किसी भी प्रकार का कागजात थाना नहीं पहुंचा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें