इस संबंध में कोरिया गांव निवासी मुकेश साह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कल्याणपुर मुहल्ले के ही बाली यादव को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि गुरुवार दोपहर में काम के दौरान अज्ञात आरोपित ने ईंट फेंक कर मारा था. घटना में मुकेश का सिर फट गया था.
बाद में मुहल्ले के लोगों द्वारा पता चला था कि आरोपित उसी मुहल्ले का बाली यादव है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 781/15 भादवि की धारा 357, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.