सोनारायठाढ़ी: शुक्रवार को पुलिस निरिक्षक जे मरांडी ने सोनारायठाढ़ी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी व एस आई मोहन लाल महतो के साथ बैठक की. थाना में लंिबत मामलों का जल्द निष्पादन करने तथा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को कम करने को लेकर रात्री गस्ती चलाने, अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी को दिये.
. पुलिस निरिक्षक जे मराण्डी ने कहा कि अधिकतर अपराध लोग नशा करने के बाद ही करते हैं. थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशा करने तथा नशा बेचने वाले लोगों पर कानुनी कार्रवाई की बात कही. थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.