गृहस्वामी के अनुसार नगदी 15 हजार रुपया सहित दो जोड़ा कानबाली, चेन व पायल आदि लेकर चोर फरार हो गया. चोरी गयी समान की कीमत उन्होंने करीब 65 हजार रुपया बतायी है. सुबह में गृहस्वामी की पत्नी बच्चे का नाश्ता बनाने उठी तो बगल का बेडरुम खुला देखा.
ग्रील उखड़ा पाया व अटैची समेत कंप्यूटर गायब देख कर पति को जगाया. इसके बाद स्टीफन ने घटना की शिकायत नगर थाने में दिया. शिकायत मिलते ही नगर पुलिस छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंची. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी नगर थाने में चल रही है.