Advertisement
एक बोली, एक रंग में रंगा बिहार-झारखंड
देवघर : श्रवणी मेले में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अब सुलतानगंज से बाबा मंदिर एक सूत्र में बंध गया है. बिहार-झारखंड एक ही रंग में रंग गया है. एक ही बोली- बोल बम. एक ही रंग के वस्त्र. सब के सब गेरुआधारी. ऊंच-नीच,अमीर-गरीब का भेद-भाव मिटा कर सभी भक्त शिव के रंग […]
देवघर : श्रवणी मेले में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अब सुलतानगंज से बाबा मंदिर एक सूत्र में बंध गया है. बिहार-झारखंड एक ही रंग में रंग गया है. एक ही बोली- बोल बम. एक ही रंग के वस्त्र.
सब के सब गेरुआधारी. ऊंच-नीच,अमीर-गरीब का भेद-भाव मिटा कर सभी भक्त शिव के रंग में रंग गये हैं. इस अवसर पर भक्तों की कतार बाबा मंदिर परिसर से बाहर आठ किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गयी. भक्तों को मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से मंदिर के गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया. मंगलवार दिन के पांच बजे तक 55 हजार भक्तों ने जलार्पण किया था. मंगलवार की सुबह 3:05 में बाबा के मंदिर का पट खुला.
सरकारी पूजा होने के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिये गये. इससे पूजा के इंतजार में घंटों से कतार में लगे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया. सोमवार देर रात से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला देर रात से शुरू हो गया था. सुलतानगंज से कांविरयों की टोली गंगा जल भर कर निकल रही है. अन्य प्रदेशों से लोग आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement