20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं

मधुपुर गैंग रेप : दिन भर चला टालमटोल का खेल, प्राथमिकी दर्ज करने में भी हुई देरी रेल एसआरपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी मधपुर रेल थाना में दर्ज किया गया मामला मधुपुर : मधुपुर रेलवे यार्ड परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ मैकेनिक रेस्ट हाउस में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला 24 घंटे बाद भी […]

मधुपुर गैंग रेप : दिन भर चला टालमटोल का खेल, प्राथमिकी दर्ज करने में भी हुई देरी
रेल एसआरपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
मधपुर रेल थाना में दर्ज किया गया मामला
मधुपुर : मधुपुर रेलवे यार्ड परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ मैकेनिक रेस्ट हाउस में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला 24 घंटे बाद भी रहस्यमय बना हुआ है. मामला उजागर होने के बाद रविवार रात से लेकर सोमवार शाम तक रेल पुलिस जिस तरह मामले की तहकीकात करती रही, उससे उसकी कार्यशैली,रुख व संवेदनशीलता सवालिया घेरे में है.
प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर मेडिकल जांच तक की प्रक्रिया शुरू करने में रेल पुलिस ने जो सुस्ती दिखायी उसे लेकर आसपास के इलाके में सोमवार पूरे दिन तरह-तरह की बातें होती रहीं.24 घंटे बीत जाने के बाद भी रेल पुलिस किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
यहां तक कि उसने कई घंटे इस बात में ही गुजार दिये कि शिकायतकर्ता कौन हो, जबकि ऐसी परिस्थिति में समान्यतया प्रशासन खुद शिकायतकर्ता के रूप में आगे आता है. कई घंटे श्रेत्रधिकार के निर्धारण में भी जाये किये गये और इस बात पर अनावश्यक मगजमारी होती रही कि मामले की जांच और अग्रेतर कार्रवाई की जिम्मेदारी रेल पुलिस की है या थाने की. इतना ही नहीं, कांड व घाराओं के निर्धारण में भी रेल पुलिस को घंटों लग गये.
यही कारण है कि जरूरी मेडिकल जांच की प्रक्रिया सोमवार को देर शाम में शुरू हुई. ज्ञातव्य हो कि दुष्कर्म के मामलों में त्वरित मेडिकल की जांच को लेकर न्यायालय समेत मानवाधिकार संगठनों ने राष्ट्रीय स्तर पर सख्त निर्देश दे रखे हैं.
बहरहाल, लंबी जद्दोजहद के बाद सोमवार शाम रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय थाना व रेल थाना के बीच दिन भर हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. आखिरकार रेल एसआरपी, धनबाद असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर मधुपुर रेल थाना कांड संख्या 70/15 दर्ज किया गया.
हालांकि पीड़िता को अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी, लेकिन वह अब भी पूरी तरह होशो हवाश में नहीं है.
यही कारण है कि सोमवार को दिन भर रेल पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की बातें करते दिखे.
लोगों का कहना है कि रेल परिसर में स्थित रेलवे के ही पीडब्लूआइ मैकेनिक रेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटती है और रेल पुलिस को दो दिनों तक इसकी भनक भी नहीं लगती. यह बात गले के नीचे नहीं उतरती.
तेरी जिम्मेदारी-मेरी जिम्मेदारी का बेतुका खेल
पीडब्ल्यूआइ मैकेनिक रेस्ट हाउस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर स्थानीय व रेल पुलिस पूरी तरह संवेदनहीन बनी रही. स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस क्षेत्रधिकार का हवाला देकर जिम्मेवारी एक-दूसरे पर थोप रही थी. अनुमंडलीय अस्पताल में महिला सोमवार को दिन-भर रोती रही और अपने साथ हुए बर्बर सामूहिक दुष्कर्म की घटना बयान करती रही.
पीड़िता दर्द से अस्पताल में कराहती रही . पीड़िता के पूरे शरीर पर डंडे का जख्म जगह-जगह स्पष्ट नजर आ रहा था. पिटाई के कारण उसके शरीर में जगह-जगह नीले निशान पड़ गये थे. स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस के बीच मामला दर्ज करने को लेकर दिन भर खींचतान चलती रही. रेल पुलिस घटना स्थल को स्थानीय पुलिस के क्षेत्रधिकार बता रही थी. वहीं स्थानीय पुलिस घटना को रेल थाना क्षेत्र का मामला बता रहा था.
शाम को लायी गयी सदर अस्पताल
देवघर : गैंग रेप की पीड़िता को सोमवार शाम में मधुपुर रेल थाने की पुलिस मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल लायी. सदर अस्पताल के डीएस से मिल कर रेल पुलिस ने मेडिकल जांच हेतु प्रतिवेदन दिया. डीएस ने महिला डॉक्टर परमजीत कौर, दंत चिकित्सक डॉक्टर एलपी ब्रह्मचारी व पैथोलॉजी डॉक्टर मनीष कुमार लाल की सदस्यता में पीड़िता की मेडिकल जांच के लिये मेडिकल बोर्ड का गठन किया.
ओपीडी बंद रहने की वजह से सोमवार को पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं हो सकी. संभावना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच मंगलवार को ही पूरी हो पायेगी. इधर मधुपुर रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने बताया कि दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
वैसे मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि मामला गैंगरेप का है या रेप का. देर शाम तक रेल पुलिस पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल में जमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें