Advertisement
एक लाख भक्तों ने चढ़ाया जल
पहली सोमवारी : बाबाधाम में उमड़ा जनसैलाब देवघर : श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर बाबाधाम आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. कांवरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में भगवा रंग दिखायी दे रहा है. पहली सोमवारी को पट बंद होने तक करीब एक लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके बावजूद […]
पहली सोमवारी : बाबाधाम में उमड़ा जनसैलाब
देवघर : श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर बाबाधाम आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. कांवरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में भगवा रंग दिखायी दे रहा है. पहली सोमवारी को पट बंद होने तक करीब एक लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके बावजूद लगभग 50 हजार से भी अधिक कांवरिये सोमवार को जलार्पण करने से वंचित रह गये. इन कांवरियों को मंगलवार का इंतजार करना पड़ा.
सफल रही वाह्य जलार्पण की व्यवस्था : सोमवारी को बाबा मंदिर के निकास द्वार पर लगे वाह्य जलार्पण सिस्टम का उपयोग करके काफी संख्या में नि:शक्त व वृद्ध कांवरियों ने लिए जलार्पण किया.
साथ ही उन लोगों ने पाइप लाइन के जरिए जलार्पण होते हुए स्क्रीन पर देखा. प्रबंधन बोर्ड की ओर से लगाया गया यह सिस्टम इस बार सफल हो रहा है.
अफरा- तफरी, बल प्रयोग : रूट लाइनिंग में बरमसिया, नंदन पहाड़, बेलाबगान से लेकर डढ़वा नदी तक कई जगहों पर रह-रह कर अफरा-तफरी होती रही. आगे बढ़ने की होड़ में कांवरिये एकाएक दौड़ जाते थे, इस कारण कुछेक लोगों को चोटें भी आयी.
भीड़ को नियंत्रित करने व कतारबद्ध करने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कहीं-कहीं पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. चिलचिलाती धूप दिनभर थी, इससे राहत दिलाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए कांवरियों पर पानी का छिड़काव किया गया.
आठ से दस घंटे लगना पड़ा कतार में
रविवार की रात से ही कांवरियों की कतार पहली सोमवारी के जलार्पण के लिए लगने लगी. तकरीबन आठ से दस घंटे कांवरियों को कतार में लगना पड़ रहा है. एक परेशानी कांवरियों को हो रही है कि कतार में महिला, पुरुष व बच्चों को एक साथ ही लगना पड़ रहा है. इस कारण खास कर महिला व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. कांवरिये प्रशासन से मांग कर रहे थे कि महिला-पुरुष के लिए अलग कतार बनायी जाये.
डीसी, एसपी व तमाम अधिकारी मुस्तैद रहे : रविवार देर रात से ही कांवरियों को सुलभ जलार्पण की सुविधा मिले, इसके लिए डीसी अमीत कुमार और एसपी पी मुरुगन सहित तमाम अफसर व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते देखे गये. सोमवार होने के कारण शीघ्र दर्शनम की सुविधा बंद थी. डाक बम को भी सामान्य बम की तरह कतारबद्ध हो जलार्पण करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement