देवघर : केंद्रीय गृह मंत्रालय (पीएम डिवीजन, वीआइपी सि?यूरिटी से?शन) ने झारखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे जब भी झारखंड के दौरे पर रहें उन्हें वाई-श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायें. क्योंकि सांसद श्री दुबे को जान का खतरा है.
मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी प्रणब विश्वास ने मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में कहा है कि मंत्रालय को सेंट्रल सिक्यूरिटी एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि सांसद को नक्सली,आतंकवादी/आपराधिक तत्वों से जान का खतरा है. पटना ब्लास्ट के बाद आतंकियों का झारखंड कनेक्शन होने के बाद यह साबित हो गया है कि आतंकियों का झारखंड के हर हिस्से में सक्रिय हैं. इसलिए मंत्रालय ने सांसद को सुरक्षा देने की जरूरत महसूस किया है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निबटा जा सके.