22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्धस्तर पर तैयार हुआ अडानी के प्लांट का खाका

देवघर: देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल की जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट स्थापित करने के लिए भू-राजस्व विभाग द्वारा 3640 एकड़ जमीन को चिह्न्ति किया गया है. अडानी के प्लांट का जमीन का खाका युद्धस्तर पर तैयार किया गया. अधिकारी व कर्मियों ने दिन रात काम कर एक सप्ताह के अंदर सारा रिपोर्ट तैयार […]

देवघर: देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल की जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट स्थापित करने के लिए भू-राजस्व विभाग द्वारा 3640 एकड़ जमीन को चिह्न्ति किया गया है.

अडानी के प्लांट का जमीन का खाका युद्धस्तर पर तैयार किया गया. अधिकारी व कर्मियों ने दिन रात काम कर एक सप्ताह के अंदर सारा रिपोर्ट तैयार कर दिया. स्पेशल अमीन प्रतिनियुक्त कर करीब चार फिट लंबा नक्शा तैयार किया गया है. नक्शा में कुल 12 मौजा की जमीन को चिह्न्ति किया गया है. इसमें देवघर अंचल के पांच, देवीुपर अंचल के पांच व मधुपुर अंचल के दो मौजा की 3640 एकड़ कुल जमीन है. इसमें 2110.80 एकड़ रैयती, 939.55 एकड़ वन भूमि व 589.65 एकड़ गैर मजरुआ भूमि है. इसमें एक भी घर को नहीं लिया गया है. गुरुवार को सर्किट हाउस में सांसद निशिकांत दुबे, एसी भगवान झा, देवघर सीओ शैलेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई व जमीन के रिपोर्ट पर समीक्षा की गयी.

अब जल्द ही अडानी ग्रुप भूमि अधिग्रहण के लिए भू-अर्जन विभाग में अधियाचना देगी. उसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू होगी. अडानी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट में यूरिया, पॉवर प्लांट, गैस, मिथेनॉल व अलकतरा प्लांट लगाये जाने की योजना है.
नहीं ली गयी सब्जी की खेती योग्य जमीन
इससे पहले डीसीपी की बैठक खत्म होते ही मंत्री सीपी सिंह के समक्ष अडानी ग्रुप के प्लांट की जमीन का सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. इस दौरान मंत्री राज पलिवार ने कहा कि साप्तर गांव में कुछ सब्जी की खेती योग्य जमीन भी शामिल किये जाने की बात सामने आयी है. ऐसा न हो कि सब्जी की खेती योग्य जमीन चली जाये, इसे देख लिया जाये. इसी बीच श्री पलिवार को भी सर्वे रिपोर्ट सौंपा गया. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सब्जी की खेती योग्य जमीन नहीं ली गयी है. सांसद ने सीओ को सर्वे की एक रिपोर्ट की कॉपी मंत्री श्री पलिवार को भी सौंपने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें