युवा कौशल के विकसित होने से युवाओं में स्वावलंबन के साथ सेल्फ सेटिस्फेक्शन की प्रवृत्ति आयेगी. आये दिन युवा वर्ग रोजगार की तलाश में मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं. युवा कौशल के विकसित होने से रोजगार की समस्याओं के खात्मा के साथ साथ देश भी उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर होगा. साथ ही युवा ही मेक इन इंडिया का सपना साकार करेंगे.
इस अवसर पर सारठ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने युवा शक्ति की सशक्तता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भविष्य में सशक्त युवाओं के हाथों से ही देश का विकास होगा. युवाओं के स्किल प्रशिक्षण के लिए अब तक 22 आवेदन समर्पित किये गये हैं. कार्यक्रम में युवाओं ने अपने मुहल्ले व गांव में युवाओं को कौशल विकास की ओर अग्रसर करने का आश्वासन दिया.