Advertisement
स्कूल में शौचालय होते हुए भी भेजा गया घर, दुर्घटना में बच्चे की मौत, बवाल
मधुपुर: सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर खमरबाद के निकट बोलेरो पिकअप भान के चपेट में आने से छह वर्षीय अंशु कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को घंटो जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप भान को भी ग्रामीणों ने […]
मधुपुर: सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर खमरबाद के निकट बोलेरो पिकअप भान के चपेट में आने से छह वर्षीय अंशु कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को घंटो जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप भान को भी ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया व वाहन चालक मुकेश राय को भागने के क्रम में खदेड़ कर पकड़ा.
ग्रामीणों ने घटना स्थल पर लाकर उसकी जमकर पिटाई भी की. सूचना मिलते ही मधुपुर व करौं पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा कर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया. ग्रामीण एसडीओ को घटना स्थल पर बुलाने व सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़ गये. एसडीओ रामवृक्ष महतो कु छ देर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए मुआवजा का भी आश्वासन दिया.
पुलिस व चालक के साथ भी धक्का-मुक्की
इधर ग्रामीणों ने पुलिस जीप में बैठा कर रखे वाहन चालक मुकेश राय को दोबारा अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया और इस क्रम में जीप में घुस कर पुन: चालक को पीटना प्रारंभ कर दिया. बीच बचाव करने आये पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. पुलिस किसी तरह चालक को ग्रामीणों के कब्जे से निकाल कर मधुपुर थाना लायी. इस क्रम में सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक सड़क जाम रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. एसडीओ श्री महतो व करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, मधुपुर बीडीओ संतोष चौधरी, उपप्रमुख नित्यानंद यादव, करौं थाना प्रभारी अशोक पासवान, मधुपुर के एएसआई कैलाश कुमार व मुखिया सुखेंदु कुमार ने समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. साथ ही पेरिस पेंट से लदा वाहन को जब्त कर लिया व बिहार के वैशाली जिले अंतर्गत फतेहपुर थाना के नगरगांवा निवासी चालक मुकेश राय के खिलाफ एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रांची से पेरिस लेकर मधुपुर होते हुए पाकुड़ जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement