मधुपुर : प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ गुरु गोष्ठी की गयी. इस दौरान मध्याह्न् भोजन योजना के संचालन, चावल उठाव व राशि, किचन शेड, विद्यालय में पेयजल की स्थिति आदि का रिपोर्ट शिक्षकों ने प्रेषित किया. बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने शिक्षकों को सुचारु रूप से विद्यालय के संचालन का निर्देश दिया.
मध्याह्न् भोजन व शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देने की बात कही. बीइइओ न प्रतिवेदन नहीं देने वाले विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन असंचालित समझे जाने की बात की. चार अक्तूबर तक सभी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
कई विद्यालय में एमडीएम सेल की जानकारी नहीं दिये जाने की भी शिकायत सामने आयी. बैठक में बीपीओ उदय शंकर राय, एमडीएम प्रभारी दामोदर रजक, लेखापाल राजेंद्र वर्मा, सीआरपी कुमारी रंजना, आरिफा सुलताना आदि मौजूद थे.