10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को दी गयी पठन पाठन संबंधी जानकारी

देवघर: सिलेबस में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए पठन-पाठन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए होटल महादेव में एक दिवसीय टीचर मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. वीवा एजुकेशन दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के निदेशक, प्राचार्यो के अलावा काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए. लखनऊ से […]

देवघर: सिलेबस में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए पठन-पाठन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए होटल महादेव में एक दिवसीय टीचर मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

वीवा एजुकेशन दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के निदेशक, प्राचार्यो के अलावा काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए. लखनऊ से आये एक्सपर्ट रणवीर सिंह ने पाठयक्रम में बदलाव के बारे में जानकारी देते बच्चों को पढ़ाने के तरीके, बच्चों के कुशल व्यवहार एवं पठन-पाठन संबंधी बातों को विस्तार से समझाया.

उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षा के क्षेत्र में काफी चुनौतियां हैं. ऐसे में शिक्षकों पर निर्भर करता है कि बच्चों को निर्धारित अवधि में पाठ्यक्रम व पठन-पाठन के बारे में बेहतर व पूर्ण जानकारी दें.

शिक्षक अपना दायित्व निभायेंगे तो बच्चों का परिणाम भी बेहतर होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गौरव शंकर ने वीवा एजुकेशन के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह, अशोक राय एवं आशीष मुखर्जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. इस मौके पर +2 रेड रोज स्कूल के प्रिंसिपल राम सेवक गुंजन, सुपर्ब स्कॉलर स्कूल के प्रेम कुमार, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार वरनवाल, मनोज सिंह, सुकांत ठाकुर, राज कुमार दूबे, रवींद्र कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें