इस संबंध में पीड़ित वनरक्षी ने संध्या समय नगर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सक्रिय हुए और मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन बैंक परिसर पहुंचे. जहां बैंक के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद पड़ताल की. देर शाम पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया.
Advertisement
बैंक परिसर में रिटायर्ड वनरक्षी से उड़ाया 50 हजार
देवघर: साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में बुधवार को अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब शाखा से अपने पेंशन की राशि निकासी करने पहुंचे एक बुजुर्ग से एक अज्ञात व्यक्ति ने 50 हजार रुपये उड़ा दिये. बुजुर्ग का नाम भैरो राय (64 वर्ष) है. वह दुमका जिलांतर्गत जरमुंडी थाना के डोमनाडीह गांव के रहने […]
देवघर: साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में बुधवार को अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब शाखा से अपने पेंशन की राशि निकासी करने पहुंचे एक बुजुर्ग से एक अज्ञात व्यक्ति ने 50 हजार रुपये उड़ा दिये. बुजुर्ग का नाम भैरो राय (64 वर्ष) है. वह दुमका जिलांतर्गत जरमुंडी थाना के डोमनाडीह गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
सूत्रों की मानें तो फुटेज में स्पष्ट तौर पर बुजुर्ग द्वारा पैसा गिनने के दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और हाथ से पैसा छीन कर रफूचक्कर हो गया. पहले तो उन्होंने शोर मचाया. मगर किसी शख्स द्वारा मदद को सामने न आने पर उन्होंने स्वयं उसे ढूंढने का प्रयास किया. मगर न मिलने पर थक-हारकर वो शाखा के अंदर ही बैठ गये. बाद में पैसा उड़ाने वाला वह अज्ञात व्यक्ति धीरे से परिसर से निकल कर भागने में सफल रहा.
बुजुर्ग ने दी लिखित शिकायत
उक्त मामले में रिटायर्ड वनरक्षी श्री राय ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी. उन्होंने लिखा कि बुधवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे जरमुंडी थानांतर्गत डोमनाडीह गांव से अपने बेटे के साथ देवघर मुख्य शाखा पहुंचे. यहां वे अपने खाते से पेंशन की राशि निकालने के लिए स्लिप लेकर कतार में लगे. इसी बीच उनका लड़का किसी काम से शाखा परिसर से बाहर निकला. थोड़ी देर में उनकी बारी आयी और खाते से 23 हजार रुपये निकाले. शर्ट के अंदर पॉकेट में पहले से रखा 29 हजार रुपये को एक साथ गिनने लगे. इसी दौरान एक शख्स आया और पैसा हाथ से लेकर गिनना शुरू कर दिया. अचानक से सारा पैसा लेकर वह तेजी से चलने लगा. श्री राय ने आवाज लगाया तब तक वह भाग कर उनकी आंखों से ओझल हो गया. काफी शोर मचाया मगर कोई सुनने नहीं आया. थक हारकर शाखा में बैठ गये. बेटे के आने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement