देवघर: चालू वित्तीय वर्ष में देवघर नगर निगम में बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई. गत वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक निगम में 4 मार्च 13 को हुई थी. लेकिन इसका प्रस्ताव (प्रोसिडिंग) 186 दिन बाद 04.09.2013 को लिखा गया. पांच सितंबर को माननीय वार्ड पार्षद को प्रोसिडिंग की कॉपी उपलब्ध करायी गयी.
नतीजा बोर्ड की बैठक में कार्य योजनाओं की स्वीकृति मिलने के बाद भी नगर निगम क्षेत्र का विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. निगम को बैठक की प्रोसिडिंग लिखने में महीनों लग जाते हैं. ऐसे में विकास कार्यो के प्रति कितना गंभीर है. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.