इसे ध्यान में रखते हुए 16 से 18 जून के बीच इंडोर स्टेडियम परिसर में संध्या छह से सात बजे के बीच पतंजलि के ट्रेनर की देखरेख में रोजाना प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं केके स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी के इच्छुक लोगों को 21 जून की सुबह छह से 6.30 बजे हर हाल में स्टेडियम में पहुंच जाना होगा. प्रात: सात बजे से योग कार्यक्रम शुरू हो जायेगा जो सुबह 7:35 बजे तक चलेगा.
Advertisement
केके स्टेडियम में 21 को लगेगा योग शिविर
देवघर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन भी जुट गया है. इस बाबत सोमवार को समाहरणालय स्थित डीडीसी चेंबर में तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी मीना ठाकुर ने की. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह तय हुआ कि योग दिवस […]
देवघर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन भी जुट गया है. इस बाबत सोमवार को समाहरणालय स्थित डीडीसी चेंबर में तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी मीना ठाकुर ने की. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह तय हुआ कि योग दिवस के कार्यक्रम में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है.
अपने साथ लाना होगा पानी का बोतल व चादर : प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छुक लोगों को अपने साथ एक चादर, एक पानी का बोतल व जूता-चप्पल रखने के लिए अपने साथ एक पॉलिथीन लाने की सलाह दी गयी है. ताकि योग करने में परेशानी नहीं हो तथा चप्पल-जूता भी सुरक्षित रह सके. बैठक में सीएस डॉ दिवाकर कामत, सीइओ अलोइस लकड़ा, डीइओ शशि कुमार मिश्र, डीएसपी( मुख्यालय) नवीन शर्मा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ पुण्यनाथ झा, रेडरोज स्कूल के प्राचार्य रामसेवक गुंजन, पतंजलि के ट्रेनर एस पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement