22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजाये गये ईदगाह-मसजिद

मधुपुर: मुसलिम धर्मावलंबियों का पाक पर्व शब-ए-बरात की तैयारी मधुपुर में पूरी कर ली गयी है. मधुपुर के पनाहकोला, खलासी मुहल्ला, भेड़वा, मदीना, चांदमारी, पिपरा, पटवाबाद समेत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व मसजिद व इदगाहों को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है. हाफिज सैयद आलम ने बताया किशब-ए-बरात अल्लाह की इबादत की […]

मधुपुर: मुसलिम धर्मावलंबियों का पाक पर्व शब-ए-बरात की तैयारी मधुपुर में पूरी कर ली गयी है. मधुपुर के पनाहकोला, खलासी मुहल्ला, भेड़वा, मदीना, चांदमारी, पिपरा, पटवाबाद समेत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व मसजिद व इदगाहों को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है.

हाफिज सैयद आलम ने बताया किशब-ए-बरात अल्लाह की इबादत की रात मानी जाती है. इस रात अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाहताला की इबादत करते हैं.

अल्लाह पूरी रात अपनी दया, रहमत व कृपा की बारिश करते हैं. इसलिए अच्छा कपड़े पहन कर इत्र, सुरमा लगाएं. फकीर व गरीब मिस्कीन की मदद करें. मुर्दो की बक्शाइश के लिए दुआ करें, बीमार से ग्रस्त को देखने जाएं. उम्र के छुटे फर्ज नमाजों को पढ़ें, नफिल नमाज पढ़े, कब्रिस्तान जाएं, फातिहा पढ़ें और नेक काम को अंजाम दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें