20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में आइपीएल मैच देखकर सोये घर के लोग

चोरों ने घर में घुस लाखों के सामान उड़ायेसुबह उठे तो खिड़का का ग्रिल टूटा मिला अलमारी, बक्सा व अटैची तोड़ की चोरीपुलिस को चुनौती दे रहे चोरब्लॉक रोड में पांचवें दिन भी चोरी फोटो:- 1 टुटा आलमारीप्रतिनिधि, पालोजोरीपिछले चार दिनों से ब्लॉक रोड मुहल्ले में लगातार होे रही चोरी से लोगों में दहशत का […]

चोरों ने घर में घुस लाखों के सामान उड़ायेसुबह उठे तो खिड़का का ग्रिल टूटा मिला अलमारी, बक्सा व अटैची तोड़ की चोरीपुलिस को चुनौती दे रहे चोरब्लॉक रोड में पांचवें दिन भी चोरी फोटो:- 1 टुटा आलमारीप्रतिनिधि, पालोजोरीपिछले चार दिनों से ब्लॉक रोड मुहल्ले में लगातार होे रही चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है़ रविवार रात को चोरों ने प्रखंड मुख्यालय के समीप वेटरिनरी कंपाउंडर बैजल टुडू के घर का खिड़की तोड़ कर चोरों ने घर में प्रवेश किया. अलमारी, बक्सा व अटैची तोड़ कर कीमती सामान चुरा लिए. गृहस्वामी ने बताया कि रात को वे लोग अन्य कमरे में आइपीएल मैच देख रहे थे़ इसके बाद लगभग तीन बजे सभी सो गये. सुबह उठ कर देखा तो खिड़की का ग्रिल टूटा था. कमरा में अलमारी का दरवाजा टूटा मिला व कपड़े समेत कीमती सामान चुरा लिये. चोरों ने तीन मोबाइल, कपड़े सहित लगभग 30 हजार रुपये का सामान गायब मिला. अन्य सामान भी इधर-उधर बिखरे पड़े थे़ सूचना पाकर थाना प्रभारी बिनेश लाल घटना स्थल पहुंच छानबीन की. स्थानीय लोगों को कहना है कि पिछले चार दिनों से थाना से महज 200 मीटर व प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित घरों से चोरी की घटना हो रही है और पुलिस प्रशासन अब तक चारों को पकड़ने में नाकामयाब रही है़ चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि लगातर मुहल्ले के कई दिनों से चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें