– सुलह के आधार पर होगा विवादों का निबटाराविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का आयोजन 26 मई से किया जायेगा. पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में सुलह के आधार पर मुकदमों तथा प्री-लिटीगेशन के मामलों की सुनवाई होगी व निबटारा किया जायेगा. उक्त बातें डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. कहा है कि मुकदमों के निबटारे के लिए न्याय मंडल देवघर में कुल आठ बेंच बनाये गये हैं जिसमें न्यायिक पदाधिकारी व वरीय अधिवक्ताओं को रखा गया है जो मुकदमों की सुनवाई के बाद निबटारा करेंगे. श्री प्रसाद ने कहा है कि संताल परगना में वज्रपात से कई लोगों की जानें गयी हैं. डालसा में वज्रपात से पीडि़त परिवार आवेदन दे सकते हैं जिन्हें मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. मेगा लोक अदालत में वन विभाग, बजली विभाग, बैंक संबंधी विवादों, फैमिली कोर्ट संबंधी मुकदमों आदि की सुनवाई कर निबटारा किया जायेगा. 26 से 29 मई तक दिन के 11 बजे से आरंभ होगी जबकि 30 मई को सुबह से आरंभ होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
मेगा लोक अदालत आज से, बनाये गये हैं आठ बेंच
– सुलह के आधार पर होगा विवादों का निबटाराविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का आयोजन 26 मई से किया जायेगा. पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में सुलह के आधार पर मुकदमों तथा प्री-लिटीगेशन के मामलों की सुनवाई होगी व निबटारा किया जायेगा. उक्त बातें डालसा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement