फोटो संख्या 0011 विजय फोल्डर में. कैप्सन : सेंट्रल प्लाजा मे ंमस्ती मूड में बच्चे.संवाददाता, देवघर ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल का दस दिवसीय समर कैंप का समापन बुधवार को सेंट्रल प्लाजा देवघर में हर्षोल्लास के साथ हुआ. चार से 14 वर्ष तक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने निपुण प्रशिक्षकों के निर्देशन में नृत्य, स्विमिंग, योग, कराटे, स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं ग्रुप गेम्स में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उम्र के हिसाब से बच्चों को रेड स्माइली, ब्लू स्माइली, एवं ग्रीन स्माइली ग्रुप में बांटा गया. ग्रुप के बच्चों ने मिल कर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. बच्चों की प्रतिभा को देख अभिभावक भी मंत्र-मुग्ध हो गये. प्राचार्य शोभा बथवाल ने कहा कि आजकल स्कूलों में बच्चों को करियर करिकुलर एक्टिविटीज नहीं मिलती है. इसलिए पढ़ाई के बोझ तले दबे बच्चे छुट्टियों में होने वाले इस लंबे कैंप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. कैंप में मनोरंजन के अलावा व्यक्तित्व विकास एवं अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जाता है. बच्चे खुल कर जीवन का आनंद लेते हैं. आगे की पढ़ाई के लिए रिचार्ज हो जाते हैं. कैंप संयोजक उत्सव बथवाल ने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आइलेक्स में बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ गब्बर इज बैक फिल्म दिखाया गया. फिल्म के माध्यम से बच्चों को सीख दी गयी कि वो कभी भी झूठ, गलत एवं रिश्वत का सहारा न लें.
BREAKING NEWS
ब्लूमिंग बड्स का दस दिवसीय समर कैंप का समापन
फोटो संख्या 0011 विजय फोल्डर में. कैप्सन : सेंट्रल प्लाजा मे ंमस्ती मूड में बच्चे.संवाददाता, देवघर ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल का दस दिवसीय समर कैंप का समापन बुधवार को सेंट्रल प्लाजा देवघर में हर्षोल्लास के साथ हुआ. चार से 14 वर्ष तक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने निपुण प्रशिक्षकों के निर्देशन में नृत्य, स्विमिंग, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement