10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय लापरवाही के कारण महीनों से थाने में पड़ी है जेसीबी मशीन

फोटो अजय में कैप्सन : नगर थाना के सामने लावारिस अवस्था में खड़ी निगम की जेसीबी. – दो माह से नगर थाना में जब्त है निगम की जेसीबी संवाददाता, देवघर विभागीय लापरवाही के कारण पिछले दो माह से नगर थाना के सामने नगर निगम की जेसीबी मशीन जब्त अवस्था में पड़ी हुई है. मामले में […]

फोटो अजय में कैप्सन : नगर थाना के सामने लावारिस अवस्था में खड़ी निगम की जेसीबी. – दो माह से नगर थाना में जब्त है निगम की जेसीबी संवाददाता, देवघर विभागीय लापरवाही के कारण पिछले दो माह से नगर थाना के सामने नगर निगम की जेसीबी मशीन जब्त अवस्था में पड़ी हुई है. मामले में न निगम के पदाधिकारी और न ही परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा पहल की जा रही है. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व उक्त जेसीबी मशीन वीआइपी चौक के समीप एक बिजली पोल से टकरा गयी थी. इससे पोल से तार टूट जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक के साथ मारपीट भी की थी. इस मामले में बिजली विभाग की शिकायत पर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया व जेसीबी को जब्त कर थाना परिसर में रखा. कुछ दिनों बाद चालक को जमानत मिल गयी. वहीं जेसीबी दो माह से थाना परिसर के बाहर लावारिस अवस्था में पड़ी हुई है. इस बीच नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण जेसीबी की ओर से सबका ध्यान हट गया. जबकि सिर्फ एमवीआइ क्लियरेंस नहीं मिल पाने के कारण उक्त जेसीबी थाना के सामने खड़ी है. बतातें चलें कि देवघर व आसपास के क्षेत्रों में भीषण गरमी के कारण पेयजल किल्लत गंभीर समस्या बन गयी है. इस समस्या के निदान के लिए निगम व पीएचइडी के अभियंता व कर्मचारी अजय नदी स्थित नवाडीह घाट पर चैनल काटकर पानी का लेयर डीप बोरिंग स्थल तक पहुंचाया जाता है. इससे शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. मगर जेसीबी जब्त होने से ये काम नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें