सारठ : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखजोरा के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शंभु यादव ने प्रमुख शिखा देवी के कार्यालय कक्ष में बीइइओ विनोद कुमार सिंह पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है.
इस बावत अध्यक्ष श्री यादव ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. श्री यादव के अनुसार सुखजोरा में गलत तरीके से ग्राशिस कार्य कर रही है. विद्यालय में अनियमितता की शिकायत बीइइओ से की गया तो उन्होंने खाते में राशि भेजने के हिसाब से कमीशन मांगा. इस बावत प्रमुख शिखा देवी ने बीडीओ को जांच का निर्देश दिया है.