20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर

देवघर: दीनबंधु हाइस्कूल देवघर में शनिवार को विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 195वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता परेश नाथ राय थे. समारोह के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच किया गया. जुनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार शालिनी कुमारी, द्वितीय […]

देवघर: दीनबंधु हाइस्कूल देवघर में शनिवार को विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 195वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता परेश नाथ राय थे. समारोह के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच किया गया.

जुनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार शालिनी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार राजीव कुमार एवं तृतीय पुरस्कार रोहित कुमार ने प्राप्त किया. सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार प्रिया भारती, द्वितीय पुरस्कार सोनम भारती एवं तृतीय पुरस्कार विश्वजीत कुमार ने प्राप्त किया. बीएड प्रशिक्षणार्थियों में प्रथम पुरस्कार विश्वजीत चंद्र, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार नंदिनी देवी ने प्राप्त की.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रगतिशील लेखक संघ देवघर इकाई के सचिव प्रसून बसु व सहायक शिक्षिका कनक चौधरी शामिल थे. मौके पर संजय राय, बंगाली समिति के जिला सचिव चंद्र सरकार, डॉ एनसी गांधी, डॉ उषा वांसुरी, प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, शिक्षक ज्योतिर्मय चक्रवर्ती, सुनील कुमार सूर, जितेंद्र कुमार चंद्र, मुनेश्वर प्रसाद यादव, मनीषा घोष, रिमी कुमारी, विकास कुमार दास सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें