एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि बहुउद्देशीय भवन में साइंस डिपार्टमेंट फिजिक्स, केमिस्ट्री, जू-लॉजी, बॉटनी एवं मैथ के लिए अलग-अलग सुविधाएं होगी. प्रत्येक डिपार्टमेंट के छात्रों के लिए 100 सीटिंग कैपेसिटी वाला तीन-तीन क्लास रूम, डिपार्टमेंटवार लाइब्रेरी, डिपार्टमेंटवार लैब की सुविधा, कंप्यूटर क्लास रूम की सुविधा होगी. स्टॉफ के कामकाज के लिए डिपार्टमेंटवार कमरा भी उपलब्ध होगा.
सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के स्तर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा. बहुउद्देशीय भवन की जरूरत कॉलेज को थी. नामांकित छात्रों की संख्या एवं आवश्यकता को देखते हुए मानव संसाधन विकास विभाग से बहुद्देशीय भवन के लिए अनुरोध किया गया था.