बारिश व तूफान के कारण बिजली घंटों गुल हो गयी. बताया जाता है कि देवघर-मधुपुर 33 हजार केवीए लाइन में खराबी आ गयी है.
जिस कारण शाम चार बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गयी. वहीं रेलवे भूतल पुल, रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट, थाना मोड, भगत सिंह चौक, बस स्टैंड के निकट समेत तकरीबन दर्जन भर जगहों में सड़क पर काफी गंदा पानी जमा हो गया. जल-जमाव के कारण रेलवे भूतल पुल के पास तकरीबन घंटा भर आवागमन बाधित रहा. धीरे-धीरे पानी कम होने पर दोबारा आवागमन चालू हुआ.