फोटो सुभाष के फोल्डर में -श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़-बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं महिलाएं-चित्रकूट के विवेक महाराज सरस रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं भागवत कथासंवाददाता, देवघरभगवान को हर समय याद करें. उनके स्मरण के लिए हर समय उचित ही है. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. महाराज जी कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में गुरुवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बोल रहे थे. उन्होंने शनिवार को कहा कि सतयुग में मनुष्य की उम्र एक लाख वर्ष होती थी. त्रेता में घट कर 10 हजार तथा द्वापर में यह एक हजार हो गयी. वहीं कलियुग में मनुष्य की उम्र मात्र सौ वर्ष रह गयी है. वह भी कम ही दिखते हैं. 60-70 वर्ष में शरीर छूट जाती है. 24 घंटे की रात-दिन में 12 घंटे सो कर बिता देते हैं. इस तरह 50 वर्ष सोने में ही चला जाता है. उन्होंने कहा कि जिसने यह जीवन दिया है उस परमात्मा को भी याद करना चाहिए. जरूरी नहीं कि भगवान के पास बैठने के समय ही याद करें. जिस परिस्थिति में रहें गोविंद को याद करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, उषा टिबड़ेवाल, अनिता छावछरिया, सरला अग्रवाल, किरण सुल्तानियां, शारदा, राधा देवी, राज कुमार सिंघानियां, सचिन सुल्तानियां, श्याम सुंदर सौंथालिया, मुरारी सर्राफ, गोविंद राम सतनाली, शंभु चौधरी, सुरेंद्र छावछरिया, राज कुमार ड्रोलिया, संतोष सुल्तानियां, रामोतार भोपालपुरिया, सुनील अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
भगवान को याद करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता : विवेक महाराज
फोटो सुभाष के फोल्डर में -श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़-बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं महिलाएं-चित्रकूट के विवेक महाराज सरस रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं भागवत कथासंवाददाता, देवघरभगवान को हर समय याद करें. उनके स्मरण के लिए हर समय उचित ही है. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. महाराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement