8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई राज्यों में जाता है मधुपुर का कटहल

रफोटो संख्या-9कैप्सन- कटहल को पैकिंग करते व्यापारीप्रतिनिधि, मधुपुरगरमी का मौसम आते ही मधुपुर के कटहल व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. मधुपुर के कटहल की क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रांतों में बिक्री होती है. छोटे-बड़े व्यापारी कटहल की खरीदारी स्थानीय स्तर पर करते हैं. अधिक मात्रा में जमा होने के बाद […]

रफोटो संख्या-9कैप्सन- कटहल को पैकिंग करते व्यापारीप्रतिनिधि, मधुपुरगरमी का मौसम आते ही मधुपुर के कटहल व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. मधुपुर के कटहल की क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रांतों में बिक्री होती है. छोटे-बड़े व्यापारी कटहल की खरीदारी स्थानीय स्तर पर करते हैं. अधिक मात्रा में जमा होने के बाद अन्य राज्यों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाता है. ऊंचे दामों पर बिकता है कटहल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से व्यापारी कटहल की खरीदारी थोक में करते हैं. पंदनियां, मारगोमुंडा, लहरजोरी, धमनी, नैयाडीह, कियाजोरी, केंदुआटांड, कल्हाजोर, जगदीशपुर, दारवे, पटवाबाद, नारायणपुर, करौं, सिरसा, पाथरोल, गंजोबारी, ठंेगाडीह, आमाटांड, बभनडीहा, केसरगढ़ा, महुआडाबर, साप्तर, सालतर, नावाडीह, बुढ़ई आदि गांवों से मधुपुर कटहल आता है. फिर यहां व्यापारी खरीद कर पैकिंग दूसरे बड़े राज्यों में निर्यात करते हैं. जहां ऊंचे दामों पर कटहल की बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. इन इलाकों में पहुंचता है कटहलयहां के कटहलों को व्यापारी ट्रेन व बस के रास्ते अन्य इलाकों तक पहुंचाते हैं. इनमें बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, बंगाल, ओडि़शा आदि राज्य के विभिन्न इलाके शामिल है. इन इलाकों में कटहल को लजीज सब्जी के रूप में थाली पर परोसा जाता है. व्यापारी दिलीप, अजय, पप्पू, सुनील, अनिल आदि ने बताया कि उक्त राज्यों में कटहल की अच्छी मांग है, इससे अच्छी आमदनी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें