-प्रभावित व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए उपायुक्त की पहल-बायलॉज बनने के बाद धार्मिक, सामाजिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी मांगा जायेगा सहयोगमुख्य संवाददाता, देवघरजिले में राहत कोष के गठन को लेकर उपायुक्त अमीत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत दिए जाने वाले अनुदान पर निर्भर रहने की स्थिति में कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ ऐसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका एवं अन्य विषयों से संबंधित मामले सामने आ जाते हैं, जिसका निस्तारण प्रचलित नियमों के तहत संभव नहीं हो पाता है. लेकिन प्रशासनिक दायित्व के तहत प्रभावित व्यक्ति को राहत पहुंचाना आवश्यक हो जाता है. इस स्थिति से निबटने के लिए जिला राहत कोष की आवश्यकता महसूस की जा रही है.कोष में पदाधिकारी देंगे दानउपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि जिला राहत कोष के गठन के लिए बायलॉज तैयार करवायें. इस कोष में प्रारंभिक रूप से पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन या स्वैच्छिक दान से अधिकोषित करने का निर्णय लिया गया. तथा बॉयलाज निर्माण के बाद धार्मिक, सामाजिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से इस कल्याणकारी कोष के लिए राशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. सभी पदाधिकारियों ने उपायुक्त के इस संवेदनशील कदम की सराहना की. तथा इसमें सहर्ष सहयोग करने की बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता भगवान झा, निदेशक डीआरडीए, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता तथा जिला नजारत उप समाहर्ता शामिल हुए.
BREAKING NEWS
जिले में होगा राहत कोष का गठन, बायलॉज बनाने का निर्देश
-प्रभावित व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए उपायुक्त की पहल-बायलॉज बनने के बाद धार्मिक, सामाजिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी मांगा जायेगा सहयोगमुख्य संवाददाता, देवघरजिले में राहत कोष के गठन को लेकर उपायुक्त अमीत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत दिए जाने वाले अनुदान पर निर्भर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement