10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन के बाद आज बंद का आह्वान

देवघर: आजसू जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह की निर्मम हत्या पर मंगलवार को आजसू पार्टी ने बवाल काटा. पार्टी की ओर से मुकेश सिंह की लाश टावर चौक पर गाड़ी में लाकर धरना-प्रदर्शन किया. बीडीओ प्यारे लाल व नगर थाना प्रभारी केके साहु के काफी समझाने पर कार्यकर्ताओं ने शव को तो हटा लिया मगर धरना-प्रदर्शन […]

देवघर: आजसू जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह की निर्मम हत्या पर मंगलवार को आजसू पार्टी ने बवाल काटा. पार्टी की ओर से मुकेश सिंह की लाश टावर चौक पर गाड़ी में लाकर धरना-प्रदर्शन किया. बीडीओ प्यारे लाल व नगर थाना प्रभारी केके साहु के काफी समझाने पर कार्यकर्ताओं ने शव को तो हटा लिया मगर धरना-प्रदर्शन जारी रखा. उग्र भीड़ को देखते ही टावर चौक के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. आंदोलनकारी जिला प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय उपाध्यक्ष जोनाथन टुडू समर्थकों के साथ सुबह देवघर पहुंचे. उन्होंने आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह को लोकप्रिय नेता बताते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि हत्या साजिश के तहत की गयी है. गवाह व साक्ष्य मिटाने के मकसद से पुलिस के सामने उसके ड्राइवर की भी निर्मम हत्या कर दी गयी व पुलिस मूकदर्शक बनी रही. केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जाये. घटना के विरोध में बुधवार को संतालपरगना बंद का आह्वान किया गया है. मौके पर क्षेत्रीय प्रवक्ता राजा साहनी, केंद्रीय सचिव महेश राय, विजय झा, मुन्ना सिंह टाइगर, बॉबी जजवाड़े, जयंत राव पटेल, बबीता राव पटेल, कुमार गौरव, मुरारी केसरी, ध्रुव कुमार साह, टुन्नु खवाड़े, अजय सिंह, भोला पासवान आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

क्या है मांग
हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, हत्या की सीबीआइ जांच कराने, मृतक के आश्रित को 20-20 लाख मुआवजा, एक-एक को सरकारी नौकरी देने की मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें