फोटो दिनकर के फोल्डर में कथा के नाम से दो फोटो हैकैप्सन : कथा करते स्वामी राघवेंद्राचार्य महाराज-जय श्रीकृष्ण से गूंजा कथास्थलसंवाददाता, देवघरबैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भागवत सप्ताह ज्ञान में रविवार को बाल व्यास पं राघवेंद्राचार्य जी महाराज ने भक्तों को भगवान की लीला के विषय में बताया. महाराज जी ने कहा कि भगवान अपने भक्तों को विविध प्रकार के रूपों में दर्शन देकर आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि तुम चिंता मत करो, मेरे अनेक रूप हैं. मेरा नाम भी अनंत है. मैं अनंत जगहों में वास करता हूं. मुझे धन रूप ईश्वरीय प्रभुत्व विधा के बल से मुझे नहीं पा सकता है. मुझे तो प्रेम से पाया जा सकता है. वो भी कपट प्रेम नहीं निर्मल प्रेम से. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अत्यंत निर्धन सुदामा से प्रेम किया. मौके पर महावीर महंत, अध्यक्ष डा अमृत प्रसाद मंडल, दिनेश्वर सिंह, किशोर कुमार, हरेंद्र दास, श्याम सुंदर गुप्ता, विनोद वर्मा, कैलास मंडल, डा विनोद कुमार, घनश्याम दास, शिलधर चौधरी, रमेश झा, वीरेंद्र दास, रोहित, गगन, बिंदु दास, पप्पू, प्रमोद, रवि, सुनील, शिवम केसरी, गोपाल, लक्खी कांत बाउरी, गोविंद, मुकेश आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भागवत कथा में भगवान की लीला सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
फोटो दिनकर के फोल्डर में कथा के नाम से दो फोटो हैकैप्सन : कथा करते स्वामी राघवेंद्राचार्य महाराज-जय श्रीकृष्ण से गूंजा कथास्थलसंवाददाता, देवघरबैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भागवत सप्ताह ज्ञान में रविवार को बाल व्यास पं राघवेंद्राचार्य जी महाराज ने भक्तों को भगवान की लीला के विषय में बताया. महाराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement