तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – वन परिसर पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त वन प्रबंधन समिति जागरूकता शिविर का आयोजनप्रतिनिधि, जसीडीह खोरीपानन पंचायत स्थित वन परिसर पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को संयुक्त वन प्रबंधन समिति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरके मिशन देवघर के स्वामी राधाकांत आनंद व विशिष्ठ अतिथि सहायक वन संरक्षक मोहन सिंह ने किया. स्वामी श्री आनंद ने शिविर में लाह की खेती की चर्चा करते हुए वन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से कहा कि वन की सुरक्षा तथा लाह व तसर की खेती कर वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने रांची क्षेत्र में गांवों के 80 प्रतिशत लोग लाह की खेती कर आत्मनिर्भर बन गये. उन्होंने अध्यक्षों को वन की रक्षा कर लाह की खेती करने के लिए प्रेरित किया. वही सहायक वन संरक्षक श्री सिंह ने कहा कि वन समिति के अध्यक्ष व सदस्य बिना वेतन व मानेदय के वन रक्षा का कार्य कर रहे हैं, इसलिए आपके आर्थिक लाभ को लेकर वन विभाग ने तसर व लाह की खेती में सहयोग करेगी. इसके लिए वन की कटाई पर रोक लगाना जरूरी है, ताकि तसर व लाह की खेती के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके. वन विभाग इसके लिए सहयोग करेगी. वही सुरेंद्र साहु(परियोजना प्रबंधक,अग्र परियोजना केंद्र जगदीशपुर देवघर) ने तसर खेती की जानकारी दी. कार्यक्रम में मंच संचालन सनातन राम ने किया. इस अवसर पर खोरीपानन के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, विजय कुमार सिंह(वन क्षेत्र पदाधिकारी देवघर), मनोज कुमार सिंह(वनपाल,अजय कुमार लाल(वन पाल,खोरीपानन), वन रक्षी गोपालचंद्र मंडल, राधा प्रसाद रमानी, सरयू रजक सहित खोरीपानन व देवीपुर के दर्जनों वन समिति अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वन की सुरक्षा के साथ करें लाह व तसर की खेती : स्वामी राधाकांत
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – वन परिसर पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त वन प्रबंधन समिति जागरूकता शिविर का आयोजनप्रतिनिधि, जसीडीह खोरीपानन पंचायत स्थित वन परिसर पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को संयुक्त वन प्रबंधन समिति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरके मिशन देवघर के स्वामी राधाकांत आनंद व विशिष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement