अप लाइन पर मालगाड़ी के रूक जाने से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हो गया. 63561 अप आसनसोल-झाझा इएमयू शंकरपुर स्टेशन में करीब 10 बजे से 12 बजे तक तथा 73539 अप अंडाल-दुमका पैसेंजर मथुरापुर स्टेशन में 10.20 से 12.20 बजे तक खड़ी रही. ट्रेनों के घंटों रूके रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के बाद दिन के करीब 1.25 बजे दूसरा इंजन लगा कर मालगाड़ी को बरौनी के लिए रवाना किया गया. टीआई यूके चौधरी ने कहा कि घटना में मेट अनौखी गोप (यूनिट नंबर-10) दोषी पाया गया. इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी से की जायेगी.
Advertisement
ट्रॉली से टकरायी मालगाड़ी, बाल-बाल बचे रेलकर्मी
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के पूर्व केबिन के समीप रेललाइन स्थित किलोमीटर संख्या-320/13-15 के पास शनिवार को ट्रॉली से मालगाड़ी टकरा गयी. इस दौरान ट्रॉली के साथ काम कर रहे श्रमिक बाल-बाल बच गये. घटना में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया तथा मालगाड़ी अचानक खड़ी हो गयी. मामले की सूचना पाकर टीआइ […]
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के पूर्व केबिन के समीप रेललाइन स्थित किलोमीटर संख्या-320/13-15 के पास शनिवार को ट्रॉली से मालगाड़ी टकरा गयी. इस दौरान ट्रॉली के साथ काम कर रहे श्रमिक बाल-बाल बच गये. घटना में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया तथा मालगाड़ी अचानक खड़ी हो गयी. मामले की सूचना पाकर टीआइ जसीडीह यूके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक सहित पीडब्ल्यूआइ पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी आसनसोल डीविजन कंट्रोल ऑफिस सहित वरीय पदाधिकारियों को दी गयी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जसीडीह स्टेशन के समीप पीडब्ल्यूआइ के मेट अनोखी गोप श्रमिकों के साथ अप लाइन पर ट्रॉली पर लोड स्लीपर उतार रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 9.50 बजे अप लाइन पर मालगाड़ी आ गयी. श्रमिक आनन-फानन में ट्रॉली को पटरी से उतार कर हटाया, लेकिन पूरी तरह से पटरी से दूर नहीं कर सके. इस कारण ट्रॉली मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. इससे इंजन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन रूक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement