देवघर: मंगलवार की देर रात आयी तेज आंधी एवं बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में एक दर्जन से अधिक पेड़ गिरने की खबर है. पेड़ गिरने की वजह से कई जगह बिजली फॉल्ट की शिकायत मिली है.
बिजली की तार जगह-जगह टूट गयी. ट्रांसफॉर्मर खराब एवं मोहनपुर फीडर का 11 केवीए का लाइन बाधित हो गया. बुधवार की शाम तक शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
मंगलवार की देर रात बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों की नींद उड़ गयी. बुधवार को लोगों के घरों की टंकी में पानी नहीं चढ़ पाया. सत्संग नगर में तीन पेड़, कास्टर टाउन व बाजार समिति में दो-दो, कुंडा थाना के समीप एक, मिथिला बिहार कॉलोनी में दो, सकरुलर रोड में एक एवं कई जगहों पर डालियां टूटने की खबर है.