देवघर: मास व्यापी श्रावणी मेले के पूर्णिमा पर बाबा मंदिर से अरघा हटाया गया. इस अवसर पर पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में एक दर्जन तीर्थ पुरोहितों ने प्रथम पूजा की. टीम ने षोडषोपचार विधि से बाबा पर जलार्पण कर शहर व श्रद्धालुओं के कल्याण की मनोकामना की. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त द्वारा अरघा हटाते ही कांचा जल के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं ने जय शिव व बोल बम के नारे लगाये.
इससे मंदिर गर्भ-गृह गूंज उठा. पंडा धर्मरक्षिणी की ओर से महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, मंत्री नितायचांद पुरोहितवार आदि ने बाबा पर परंपरागत तरीके से कांचा जल चढ़ाया. उन्हें पंचा महाराज ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. उसके बाद श्रृंगार पूजा शुरू की गयी. मौके पर मंदिर कर्मचारी प्रदीप झा, भोला श्रृंगारी, रमेश मिश्र, रवि खवाड़े, बुडो, सौरभ कुमार, चरण झा, अमित परासर, पन्नु परिहस्त आदि मौजूद थे.