मधुपुर: मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमुआडीह गांव से 15 वर्षीय स्कूली छात्र को रविवार शाम युवक द्वारा भगा ले जाने के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. रविवार शाम से ही पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है. ग्रामीण मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बता रहे हैं.
पुलिस ने फरार प्रेमी युगल की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में सोमवार को भागलपुर में छापेमारी की. विदित हो कि छात्र को विशाल द्वारा भगा ले जाने के बाद नेमुआडीह के दर्जनों ग्रामीण दुलमपुर-जगदीशपुर से लड़के के पिता व मां को बंधक बना कर अपने साथ ले गये थे. दोनों केसाथ मारपीट की.
रविवार रात को एसडीपीओ जॉन बसंत मिंज, बीडीओ कपिल कुमार व थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच कर लड़के के पिता व मां को काफी मशक्कत के बाद रात को ढाइ बजे मुक्त करा कर अपने साथ लाये. युवक गोड्डा जिलांतर्गत ललमटिया थाना के डुमरिया हाट का रहने वाला है. इसका पिता दुलमपुर-जगदीशपुर में टावर में काम करता है. वहीं ये लोग पूरे परिवार के साथ रह रहा था. युवक स्नातक का छात्र है. ये दुलमपुर स्थित घर रह रहे थे. पास में ही लड़की का मामा घर है. दोनों के बीच एक वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लड़की की मां ने दर्ज कराया मामला
लड़की की मां ने थाना में गलत नियत से लड़की का अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया है. मामले में युवक व उसके माता-पिता को आरोपित बनाया गया है.