जसीडीह: श्रावणी माह के 28 दिनों में जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर, बासुकीनाथ स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों से कांवरियों(यात्रियों) द्वारा लिये गये रेल टिकटों से रेल प्रशासन को रेल टिकट से मेला कर सहित पिछले वर्ष की तुलना में काफी आय हुई है. आसनसोल डिवीजन के एसीएम सह मेला पदाधिकारी गौरा बोस ने बताया कि 23 सितंबर से लेकर 19 अगस्त तक जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर, बासुकिनाथ स्टेशनों से करीब 11,46,938 कांवरियों(यात्रियों) ने टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा की.
इनके टिकट से यात्रियों के कटाये टिकटों से मेला टैक्स सहित करीब 8,18,29,168 रुपये की आय प्राप्त हुई है. वहीं रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 के श्रवणी माह के 28 दिनों में जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर व बासुकीनाथ स्टेशनों से 11,30,980 कांवरियों(यात्रियों) ने टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा की. इन कांवरियों द्वारा लिये गये टिकटों से रेल प्रशासन को 6,52,83,233 रुपये की आय प्राप्त हुई थी.
अगर वर्ष 2012 के श्रवणी माह के 28 दिनों की तुलना 2013 के श्रवणी माह के 28 दिनों से की जाय तो करीब सोलह हजार से अधिक कांवरियों(यात्रियों) ने टिकट लेकर यात्रा कर चुके हैं. साथ ही 1,65,45,000 रुपये के करीब अधिक राशि प्राप्त हुई है.