13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्व बर्द्धन खवाड़े स्मृति काली मंदिर में 25वां माह पूजा आयोजित

फोटो : सुभास में बर्द्धन खवाड़े स्मृति काली पूजादेवघर : झौंसागढ़ी काली पूजा समिति द्वारा स्वर्गीय बर्द्धन खवाड़े स्मृति काली मंदिर में लगातार 25वां माह तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा आयोजित की गयी. गुरुवार मध्य रात्रि आचार्य उदय किरण पंडित व चंडीपाठकर्ता दीनानाथ नरौने ने मां काली की पूजा की. पूजा समिति के […]

फोटो : सुभास में बर्द्धन खवाड़े स्मृति काली पूजादेवघर : झौंसागढ़ी काली पूजा समिति द्वारा स्वर्गीय बर्द्धन खवाड़े स्मृति काली मंदिर में लगातार 25वां माह तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा आयोजित की गयी. गुरुवार मध्य रात्रि आचार्य उदय किरण पंडित व चंडीपाठकर्ता दीनानाथ नरौने ने मां काली की पूजा की. पूजा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सुनील खवाड़े ने बताया कि 1982 में झौंसागढ़ी काली पूजा समिति द्वारा काली मंदिर की स्थापना हुई थी. पूर्व में यहां केवल वार्षिक पूजा ही होती थी.लेकिन पिछले 24 माह से काली मंदिर में प्रत्येक माह अमावस्या को मां की विशेष पूजा हो रही है. इस बार 25वां माह पूजा हो रही है. इस परंपरा में सभी सदस्यों का सहयोग रहता है. समिति में सचिव मनोजलाल कुंजीलवार, दीपक गुप्ता, चंद्रशेखर प्रसाद साह, दिलीप जायसवाल, मनोज जायसवाल, गोपाल साह, धीरज झा, सोहन झा, डोली प्रसाद केशरी, गणेश शर्मा, बबलू झा, रामंशकर केसरी, विकास ठाकुर, पप्पू गुप्ता व भइयो खवाड़े आदि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें