-राधा-कृष्ण की निकलेगी शोभा यात्रा-देंगे अपने भक्तों को दर्शन -मंदिर पश्चिम दरवाजा से निकल कर जायेंगे दोल मंच-आजाद चौक के निकट होगा होलिका दहन- रात्रि साढ़े नौ बजे मंदिर में होगा हरि के साथ हर का मिलनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में होली हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की परंपरा रही है. इसको लेकर लोगों में उत्साह है. पूरा शहर होली रंग में रंगने लगा है. बाबा नगरी में होली के दिन हरि-हर मिलन की परंपरा रही है. इसे देखने के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भक्त मंदिर प्रशासनिक भवन स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान हरि को अबीर चढ़ाने के बाद ही होली मनाते हैं. बाबा मंदिर में होली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि पांच मार्च को होली मनायी जायेगी. इस दिन भगवान हरि की शोभा यात्रा निकलेगी. इसमें राधा-कृष्ण अपने भक्तों को दर्शन देंगे. यह मंदिर परिसर के पश्चिम दरवाजा से निकल कर आजाद चौक स्थित दोल मंच जायेंगे. इसमें पुजारी विद्यानंद झा व भोला श्रृंगारी राधा-कृष्ण की प्रतिमा को डोली पर रखेंगे. शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष भोग लगाया जायेगा. वहां होलिका दहन होगा. रात्रि नौ बजे फग डोल पर आचार्य पं दुर्गा प्रसाद व पुजारी भोला श्रृंगारी होलिका पूजा करेंगे. इसके उपरांत रात नौ बजे परंपरा अनुसार होलिका दहन किया जायेगा. पुन: रात्रि में हरि जी को मंदिर लाकर निर्धारित समय में हर से मिलन कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
पांच को होगा मंदिर गर्भ-गृह में हरि-हर मिलन
-राधा-कृष्ण की निकलेगी शोभा यात्रा-देंगे अपने भक्तों को दर्शन -मंदिर पश्चिम दरवाजा से निकल कर जायेंगे दोल मंच-आजाद चौक के निकट होगा होलिका दहन- रात्रि साढ़े नौ बजे मंदिर में होगा हरि के साथ हर का मिलनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में होली हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की परंपरा रही है. इसको लेकर लोगों में उत्साह है. पूरा शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement