23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने किया तलब

– पांच घंटे तक चली पूछताछ- अब होगी पॉलीग्राफी टेस्टसंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में सीबीआइ अधिकारियों ने ड्राइवर समेत गोपनीय शाखा के नौ कर्मियों से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने पत्र के माध्यम से सभी कर्मियों को धनबाद कार्यालय बुलाया था व धनबाद में ही बारी-बारी […]

– पांच घंटे तक चली पूछताछ- अब होगी पॉलीग्राफी टेस्टसंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में सीबीआइ अधिकारियों ने ड्राइवर समेत गोपनीय शाखा के नौ कर्मियों से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने पत्र के माध्यम से सभी कर्मियों को धनबाद कार्यालय बुलाया था व धनबाद में ही बारी-बारी कर करीब पांच घंटे तक सभी से पूछताछ हुई. पूछताछ में सीबीआइ के एसपी पीके मजी समेत दिल्ली के भी जांच अधिकारी टीम में शामिल थे. बताया जाता है कि पूछताछ में तत्कालीन डीसी द्वारा करायी गयी जांच की रिपोर्ट व जमीन के दस्तावेज को बक्शे में सील करने की प्रक्रिया किन-किन लोगों की उपस्थिति थी व गोपनीय शाखा से बक्शा को वाहन में रखने व अभिलेखागार में उतारने के क्रम में किन लोगों को शामिल किया गया था, इस पर बिंदुवार पूछताछ हुई. गोपनीय शाखा के उस कमरे की चाबी किनके पास थी, जहां बक्शा रखा गया था, उस बारे में भी पूछताछ हुई. बताया जाता है अभिलेखागार चोरी कांड की जांच उलझ गयी है. सीबीआइ को यह भी लग रहा है कि बक्शा अभिलेखागार तक शायद पहुंची ही नहीं. फिलहाल सीबीआइ का अनुसंधान की सूई इस ओर भी घूम रही है. इस पूछताछ के बाद सीबीआइ ने इन कर्मियों का जल्द ही पॉलीग्राफी टेस्ट भी करेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें