10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजीवन सदस्यों से भी वसूला गया शुल्क, विरोध

देवघरः बाबा मंदिर में शनिवार को सरकारी पूजा के समय बोलबम कांवड़ संघ, रायपुर के कांवरियों ने जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ बाबामंदिर परिसर में नारेबाजी की. संघ के व्यवस्थापक आनंद चोपकर व दीपक अग्रवाल के साथ आये करीब चालीस कांवरियों ने मंदिर बोर्ड व जिला प्रशासन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया. […]

देवघरः बाबा मंदिर में शनिवार को सरकारी पूजा के समय बोलबम कांवड़ संघ, रायपुर के कांवरियों ने जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ बाबामंदिर परिसर में नारेबाजी की. संघ के व्यवस्थापक आनंद चोपकर व दीपक अग्रवाल के साथ आये करीब चालीस कांवरियों ने मंदिर बोर्ड व जिला प्रशासन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया.

कांवरियों ने कॉरपोरेट पास दिखाते हुए कहा कि पास से श्रवणी मेला के दौरान पच्चीस भक्तों को सरकारी पूजा में शामिल कर दर्शन-पूजन की विशेष सुविधा देने की व्यवस्था है. कांवरियों ने कहा कि प्रशासन ने उन लोगों से वीआइपी पास से पूजा करने के एवज में 50 रुपये का रिस्ट बैंड दिया है. इसके लिए गोपनीय, कंपोजिट कंट्रोल रूम व मंदिर प्रशासनिक भवन में एक नोटिस भी चिपकाया गया है. लेकिन कॉरपोरेट सदस्यों ने रिस्ट बैंड लेने का विरोध किया. उन लोगों ने सामान्य कतार में लगकर जलार्पण किया. उन लोगों ने प्रशासन व बोर्ड को चेतावनी दी कि वे इसके खिलाफ कोर्ट की शरण में जायेंगे.

सीएम के आदेश के बाद भी रिस्ट बैंड दे रहा प्रशासन
ज्ञात हो कि मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा लागू नयी रिस्ट बैंड व्यवस्था को सरकार ने बंद करने के आदेश दिया, उसके बाद से ही पुरानी पद्धति से कतारबद्ध होकर भक्त जलार्पण कर रहे हैं. लेकिन सीएम के आदेश के बावजूद अब वीआइपी पास के नाम पर मंदिर कोष के लिए प्रति पास 50 रुपये लेकर रिस्ट बैंड लिया जा रहा है.

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से वीआइपी पास के जरिए जलार्पण करने वालों को प्रति पास 100 रुपये भुगतान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें