20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के लिए समान रूप से मिले मुआवजा

फोटोदेवीपुर. प्रखंड अंतर्गत राम जयपाल सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में रैयतों की एक बैठक मुखिया बबलू पासवान, दिनेश्वर यादव व समाजसेवी कुंदन चौधरी की देखरेख में हुई. बैठक में सरकार द्वारा देवीपुर में एम्स बनाने की सहमति पर खुशी जतायी गयी. उन्होंने कहा कि रैयतों व भूमिहिनों की जमीन के एवज में सभी को […]

फोटोदेवीपुर. प्रखंड अंतर्गत राम जयपाल सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में रैयतों की एक बैठक मुखिया बबलू पासवान, दिनेश्वर यादव व समाजसेवी कुंदन चौधरी की देखरेख में हुई. बैठक में सरकार द्वारा देवीपुर में एम्स बनाने की सहमति पर खुशी जतायी गयी. उन्होंने कहा कि रैयतों व भूमिहिनों की जमीन के एवज में सभी को समान रूप से राशि मिले. साथ ही तालाब, पेड़ आदि के लिए भी अलग से राशि दी जाये. जमीन अधिग्रहण कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राशि सभी को दी जाये. वैसे परिवार जिनका जमीन अधिग्रहण होने के बाद वे भूमिहीन हो जायेंगे, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. बैठक में शंकरपुर, सुल्तानपुर, रामसागर, गिधैया, युगरामछोराट, उत्तीमपुर आदि के रैयतों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुखिया विभा देवी, रैयत गौर चंद्र, शिवशंकर यादव, लखन राउत, मनोज रमानी, कुंवर सिंह, चुरामन यादव, कालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें