दुमका: स्नातक खंड-तीन (सत्र 2009-12) के परीक्षार्थियों ने परीक्षा परिणाम घोषित होने तक बीएड में नामांकन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है. छात्रों ने कहा है कि बीएड में नामांकन की तिथि तबतक के लिए बढ़ायी जानी चाहिए, जबतक कि उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर दिया जाता. छात्रों ने कहा कि चूंकि उनका सत्र काफी विलंब चल रहा है और अभी भी बहिष्कार किये गये एक पत्र की परीक्षा नहीं हुई है, ऐसे में बीएड नामांकन का आवेदन शुरु कराया जाना सही नहीं है. इससे स्नातक खंड तीन के हजारों छात्र बीएड में नामांकन के अवसर से वंचित हो जायेंगे.
छात्रों ने कहा कि पूर्व में भी ऐसा ही होता था कि स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा का परिणाम जारी होने पर ही बीएड में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होती थी. छात्रों ने पहले कुलसचिव डॉ एनके अंबष्ठ और बाद में कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा तत्काल बीएड में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाये जाने की मांग की.
छात्रों ने कहा कि ऐसा नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में प्रदीप दास, संदीप चौड़े, उत्तम कुमार दास, तारकनाथ, अमित कुमार, कृष्णा दास, श्रवण कुमार वाद्यकर, बलराम मंडल, जितेन रविदास, मिथुन कुमार दास, अजय कुमार दास, यशपाल रजक, सुप्रिया कुमारी, संतोष दास, प्रकाश कांति मंडल, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.