Advertisement
राशि उपलब्ध पर हाई स्कूल के छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
देवघर: देवघर जिला कल्याण विभाग छात्रवृत्ति मद के वितरण में काफी फिसड्डी है. खास कर हाई स्कूल के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति तो अत्यंत दयनीय है. विभाग ने अब तक हाई स्कूल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की एक भी पाई नहीं दी है. जबकि […]
देवघर: देवघर जिला कल्याण विभाग छात्रवृत्ति मद के वितरण में काफी फिसड्डी है. खास कर हाई स्कूल के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति तो अत्यंत दयनीय है. विभाग ने अब तक हाई स्कूल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की एक भी पाई नहीं दी है. जबकि इस मद में कल्याण विभाग के पास तीन करोड़ का आवंटन प्राप्त है. इस वित्तीय वर्ष में कुछेक मद की छात्रवृत्ति का विभाग ने शत-प्रतिशत वितरण कर दिया है.
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में भी ढिलाई
प्राथमिक विद्यालयों में अनुसूचित जाति के लिए प्राप्त एक करोड़ के आवंटन के विरुद्घ 20 हजार छात्रों के बीच संपूर्ण राशि की छात्रवृत्ति मद का वितरण कर दिया गया है. मध्य विद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त आवंटन 80 लाख का भी 8000 छात्रों के बीच में वितरण कर दिया गया है. उच्च विद्यालय छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति के लिए प्राप्त 50 लाख के आवंटन के विरुद्घ वितरण शून्य है तथा प्री-मैट्रिक छात्रों के लिए राशि आवंटित नहीं की गयी है. प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति मद में प्राप्त 29.40 लाख में से 507 छात्रों के बीच 2.14 लाख का ही वितरण किया गया है तथा 27 लाख 25 हजार 832 बचा है.
छात्रवृत्ति मद की राशि बढ़ा रही है खाते की शोभा : छात्रवृत्ति मद की राशि विभाग के बैंकों की शोभा बढ़ा रही है. क्योंकि कई मद की राशि उपलब्ध है लेकिन वितरण की स्थिति चिंताजनक है. प्राथमिक विद्यालय के अनुसूचित जन जाति छात्रों के लिए प्राप्त 80 लाख का आवंटन मिला. सभी राशि का 16000 छात्रों के बीच वितरण कर दिया गया. इसी प्रकार मध्य विद्यालय छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जन जाति के 6000 छात्रों के बीच 60 लाख रुपये वितरण कर दिया गया है. उच्च विद्यालय छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त 50 लाख में से एक भी पैसा विभाग ने छात्रों को वितरित नहीं किया है. इसकी उपलब्धि शून्य है. वहीं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति मद में आवंटन ही प्राप्त नहीं हुआ है. प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति मद में अनुसूचित जन जाति के लिए प्राप्त 78.40 लाख रुपये के आवंटन में से 13 लाख 18 हजार 190 रुपये का वितरण 90 छात्रों के बीच कर दिया गया है तथा 65 लाख 21 हजार 810 रुपये अभी तक वितरित नहीं किये जा सके हैं.
पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति की स्थिति भी दयनीय
अन्य पिछड़ी जाति के लिए छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति बहुत शिथिल है. प्राथमिक विद्यालय के 30 हजार छात्रों के बीच छात्र वृति मद के 1.50 करोड़ वितरित कर दिया गया है. इसी प्रकार मध्य विद्यालय छात्रवृति के लिए 1.50 करोड़आवंटन में से 15000 छात्रों के बीच संपूर्ण राशि का वितरण कर दिया गया है. लेकिन उच्च विद्यालय छात्र वृति के लिए प्राप्त दो करोड़ में से अब तक राशि वितरण शून्य है तथा प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए कोई राशि आवंटित नहीं है. प्रेवशिकोत्तर छात्रवृति मद में प्राप्त 49 लाख में से तीन लाख 04 हजार 655 का ही वितरण किया गया है. इस मद के 45 लाख 95 हजार 345 अब तक पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement