19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से जरमुंडी के बीच मिट्टी मोरम पथ बनाने पर हुई सहमति

फोटो सुभाष में -एनएच के कार्यपालक अभियंता से सहयोग की अपील, दिया आश्वासन – दूसरे विकल्प के तौर पर पगडंडियों पर विचार संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को देवघर से जरमुंडी के बीच मिट्टी मोरम पथ निर्माण के विषय पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जेजे सामंता ने की. बैठक में उपरोक्त विषय पर […]

फोटो सुभाष में -एनएच के कार्यपालक अभियंता से सहयोग की अपील, दिया आश्वासन – दूसरे विकल्प के तौर पर पगडंडियों पर विचार संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को देवघर से जरमुंडी के बीच मिट्टी मोरम पथ निर्माण के विषय पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जेजे सामंता ने की. बैठक में उपरोक्त विषय पर विस्तृत चर्चा करने के बाद एसडीओ ने बीडीओ मोहनपुर शैलेंद्र रजक को पंचायत स्तर पर ग्राम सभा की स्वीकृति लेने का निर्देश दिया. इसी क्रम में बैठक में उपस्थित प्रखंड स्तर के अभियंताओं ने परामर्श देते हुए कहा कि देवघर-दुमका मुख्य पथ एनएच की सड़क है. इसलिए आरओ डब्ल्यू लेकर उस पर बात की जाय. तो जमीन अधिग्रहण सहित कई अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है. वहीं दूसरे विकल्प के तहत देवघर से जरमुंडी के बीच गांव की पगडंडियों को जोड़कर विचार किया जा सकता है. इस दौैरान एसडीओ ने एनएच के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर इस मसले पर बात की. तो उन्होंने शहर से बाहर होने व ज्लद देवघर लौटने पर वार्ता किये जाने की बात कही. बैठक में उपस्थित मोहनपुर के सीओ सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी अमलजी, पीडब्ल्यू के सहायक अभियंता, देवघर अंचल के सीआइ ऋ षि राज, मोहनपुर सीआइ गौरीशंकर रजक सहित मोहनपुर प्रखंड के सहायक व कनीय अभियंता ने भाग लिया. ज्ञात हो, देश के कोने-कोने से देवघर पहुंचने वाले अधिकांश श्रद्धालु व कांवरिया बंधु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत बाबा बासुकिनाथधाम की यात्रा के लिए पैदल गमन करते हैं. इस बीच पक्की सड़क रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई दफा श्रद्धालु सड़क दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें