चालक सुनील यादव हत्याकांड
देवघर/जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के समीप से बरामद इंडिका चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के मनसारे कुरेवा निवासी सुनील यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया.
शुक्रवार को थाना परिसर में पत्रकारों से एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने कहा गिरफ्तार आरोपितों में सारवां थाना क्षेत्र के ताराजोरा गांव निवासी उपेंद्र मंडल, जितेंद्र मंडल व जसीडीह थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव निवासी सुनील दास शामिल है. तीनों ने पूछताछ के दौरान मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.
तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उनलोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. श्री नैथानी ने कहा कि सुनील इंडिका (डब्लूबी-02एन/ 4371 ) का चलक था. चार जुलाई को हत्यारों ने सुनील के मोबाइल पर संपर्क कर बारह सौ रुपये में गाड़ी किराये पर लिया था.
चकाई के रास्ते में जाने के दौरान सुनील के गरदन में क्लच तार फंसा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश कोयरीडीह डिगरिया जंगल के रास्ते में फेंक दिया और इंडिका लेकर फरार हो गया. हत्यारों ने सुनील की इंडिका गाड़ी को बिहार में खपा दिया था.
पांच जुलाई को मिली थी सुधीर की लाश
सुनील की लाश पांच जुलाई को जसीडीह पुलिस ने बरामद की थी. लाश के पास से पुलिस ने एक चाकू व बाइक की एक्सिलरेटर तार भी बरामद किया था. देखने से लगता था कि बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गयी थी.
तीन जुलाई से ही घर से निकला था सुनील. इसके बाद वह नहीं लौटा. तीसरे दिन उसकी लाश ही मिली थी. इस दौरान सुनील की मोबाइल भी हत्यारों ने गायब कर दिया था.
मास्टर माइंड की तलाश में छापेमारी
सुनील यादव हत्याकांड में पुलिस को अब मास्टर माइंड की तलाश है. मास्टर माइंड व गाड़ी के रिसीवर की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है. एसडीपीओ का दावा है कि बहुत जल्द गाड़ी भी बरामद हो जायेगा. वहीं मास्टर माइंड व गाड़ी के रिसीवर की भी गिरफ्तारी होगी.