देवघर: तीन दिनों तक रिमझिम बारिश के बाद पूरा संताल शीतलहरी की चपेट में है. इससे संताल के जिलों में आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. आम तौर पर सुबह के सात-आठ बजे तक सूरज नहीं निकलने से लोग रजाई व कंबल से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पाते.
इससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों व बाबूओं को काफी समस्या ङोलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा व ठेला चालकों को हो रही है. मौसम खराब रहने व कभी टिपटिप व कभी जमकर बारिश होने से पिछले तीन-चार दिनों से उनके घरों में रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. इधर, शाम ढलते ही पूरे क्षेत्र में कनकनी बढ़ जाती है. इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर अलाव तापने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है.
देवघर में मौसम हुआ साफ : हालांकि दो-तीन दिनों के बाद देवघर जिले में मौसम साफ होने से सोमवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया. पूरी तरह से मौसम साफ होने व धूप खिलने से वातावरण में गरमाहाट बढ़ी है. इस कारण शहरवासियों राहत महसूस की. सबसे ज्यादा राहत महिलाओं को हुई. धूप खिलने से वातावरण में गरमी बढ़ी. मगर शाम ढलते ही पूरे शहरी क्षेत्र में कनकनी तेज हो गयी.
शाम सात बजे के बाद सूनी हो जाती है सड़क : जो शहर रात भर जगने के लिए जाना जाता है. उस शहर की सड़कें शाम सात बजे के बाद ठंडक के कारण सूनी पड़ जा रही है. कनकनी व ठंड के कारण कुछेक लोग ही सड़कों पर नजर आते हैं. जो नजर आते हैं वो भी खुद को टोपी, जैकेट, दस्तानों से ढंके रहते हैं. वहीं चाय दुकानों में चाय पीने व हाथ सेकने के लिए कुछ लोग जरूर नजर आ जाते हैं.
अलाव तापते रहे लोग : संध्या के समय शहरी क्षेत्र में शाम में तापमान गिरने के कारण लोग जगह-जगह आग तापते नजर आये. यह नजारा शहर के लगभग सभी चौक-चौराहों टावर चौक, आजाद चौक, वीआइपी चौक, बाजला चौक, सत्संग चौक आदि में देखने को मिल जा रहा है. इधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक संताल परगना के देवघर, दुमका, पाकुड़ व जामताड़ा जिले में मौसम खुशगवार होने से धूप खिली-खिली नजर आयेगी. तापमान सामान्य दिनों की तरह रहेगा. जबकि गोड्डा व साहिबगंज जिले में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान काफी नीचे जा सकता है. इन दोनों जिलों में ठंड का काफी तेज असर दिखाई पड़ेगा.