देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पुलिस डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद का फोन-कॉल डिटेल्स निकलवाये. इस अधिकारी की बातचीत एक पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद से लगातार होती थी.
उन्हें इन दोनों नेताओं का वरदहस्त प्राप्त था. क्योंकि बिना वरदहस्त के कोई भी अधिकारी इतनी बड़ी हिमाकत नहीं कर सकता है.
माडा योजना में कल्याण विभाग इन नेताओं पर अधिक मेहरबान थे. इस मामले में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद की भूमिका की जांच हो. सांसद ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो तो ये सफेदपोश भी बेनकाब होंगे.