देवघर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत देवघर में 10 व 11 जनवरी को पुस्तक मेले का आयोजन किया जायेगा. दो दिवसीय पुस्तक मेले के दौरान छात्रों के बीच क्विज, पेंटिंग व पोइट्री आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए गठित कमेटियों को 15 दिसंबर तक प्रारूप जमा करने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन, निर्धारित अवधि तक कमेटियों के द्वारा प्रारूप नहीं सौंपा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि सभी कमेटी को पत्र के माध्यम से प्रारूप जमा करने का निर्देश दिया जायेगा. कमेटी द्वारा प्राप्त प्रारूप के आधार पर पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
क्विज के लिए निर्धारित कमेटी में आरमित्र प्लस टू स्कूल के शिक्षक पंचानन पड़वे, शिक्षक श्रीकांत मंडल व एसजे एकेडमी के प्रिंसिपल एसएन झा हैं. पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए बनी कमेटी में आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह तथा पोइट्री प्रतियोगिता के लिए बनी कमेटी में आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सहायक शिक्षक डॉ सुभाष चंद्र यादव, उच्च विद्यालय जसीडीह के शिक्षक प्रेम कुमार चौबे व आरमित्र +2 विद्यालय के शिक्षक अरूण कुमार झा शामिल हैं.