देवघर: नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ चौक, देवघर के रहने वाले ब्रजकिशोर शाही ने केंद्रीय कारा दुमका में पदस्थापित कारापाल यूएन गुप्ता के विरुद्ध शिकायत आवेदन निगरानी ब्यूरो रांची को भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि वर्तमान में पदस्थापित कारापाल अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा अकूत संपत्ति हासिल कर लिये हैं.
इसकी जांच कराने तथा विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में खुलासा किया है कि इनका दुमका केंद्रीय कारा से बराबर लगाव है. कई सालों से जमे हुए हैं. इन पर कई संगीन आरोप हैं, फिर भी इन पर कार्रवाई के बजाय इनकी पदोन्नति कर दी जाती है. श्री शाही ने कहा है कि वह केंद्रीय कारा में स्वास्थ्य कर्मी के पद पर पदस्थापित थे और विभागीय कार्रवाई कारापाल ने करा दी है. इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. वर्तमान में पदस्थापित कारापाल पर वर्ष 1999 में विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद भी पद पर फिर आसीन हो गये हैं. आवेदन में कई तथ्यों को श्री शाही ने दर्शाया है तथा जांच कार्रवाई का अनुरोध किया है.
कहते हैं कारापाल
ब्रजकिशोर शाही का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने साजिश के तहत परेशान करने की मंशा से आरोप लगाया है. श्री शाही पर भी कई गंभीर आरोप हैं. सरकारी स्तर पर जिम्मेवारी दी गयी है जिसका अनुपालन कर रहा हूं.
-यूएन गुप्ता
केंद्रीय कारापाल, दुमका