देवघर: महिला पुलिस ने बुधवार को पोखनाटिल्हा मुहल्ला निवासी गुलाब महथा नामक युवक पर शादी का झांसा देकर एक नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
आरोपित गुलाब पर कांड संख्या- 328/13 अंकित कर भादवि की धारा 376 (2)(एच)(एन)लगायी गयी है. आरोपित पर न सिर्फ यौन शोषण करने बल्कि पीड़िता की मांग में सिंदूर डाल कर माह भर तक साथ में रखने का भी आरोप लगा है.
साथ ही बहला-फुसला कर पीड़िता को नानी के घर भेजने व दहेज मांगने के लिए प्रेरित करने व पीड़िता की नानी की संपत्ति लिखाने को लेकर भी दबाव बनाने का भी आरोप है. इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को मामले की लिखित शिकायत महिला थाने में दी थी. उस आधार पर पुलिस ने आरोपित पुत्र सहित पिता को भी हिरासत में लिया था. मगर आज पूछताछ के बाद पिता को मामले से बरी कर दिया.